![]() |
PYTHON HISTORY (HINDI) |
मेरा
नाम अंकुर सक्सेना है| मैं एक लेखक, ब्लॉगर,
सॉफ्टवेर
प्रोग्रामर, वेब डेवलपर, सेल्फ पब्लिशर और ट्रेवलर हूँ| मैं इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, विज्ञान एवं तकनीकी, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वेब डेवलपमेंट, आदि
विषयों का स्व-अध्ययन एवं रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट
(R&D) करता हूँ और इससे सम्बन्धित लेखन कार्य भी करता
हूँ| जिनमें से कुछ को मैं लेख, ब्लॉग,
टुटोरिअल, आदि के माध्यम से अपनी ब्लोगिंग वेबसाइट ANKUR SAXENA BLOG'S
पर प्रकाशित
करता हूँ|
इस
टुटोरिअल में हम Python का इतिहास (Python History) विषय का अध्ययन करेंगे|
PYTHON
HISTORY
1. Python के निर्माण की कल्पना
1980 के दशक के अन्त में नीदरलैंड की CWI में Guido Van Rossum के द्वारा की गयी थी|
2. Python, ABC programming language की उत्तराधिकारी
(successor) language है|
3. Python के निर्माण का कार्यान्वयन (implementation)
दिसम्बर, 1989 में शुरू हुआ|
4. फरवरी, 1991 में Guido
Van Rossum ने Python code (version 0.9.0) को alt-sources पर प्रकाशित किया|
5. वर्ष 1994 में, Python
1.0 को कुछ नवीन सुविधाओं (new features), जैसे- lambda, map, filter, reduce, आदि
के साथ रिलीज़ किया गया था|
6. वर्ष 2000 में, Python 2.0 को रिलीज़ किया गया|
7. Python 2.0 में कुछ और नयी सुविधाओं (new
features) को शामिल किया गया था| जैसे- list comprehension, garbage collection
system, आदि|
8. 03 दिसम्बर, 2008 में,
Python 3.0 को रिलीज़ किया गया|
9. Python 3.0 को Py3K के नाम से भी जाना जाता है|
10. Python 3.0 को
Python language के मूलभूत (fundamental) दोषों को सुधारने के उद्देश्य से डिज़ाइन
किया गया था|
11. निम्नलिखित programming
languages से Python programming language
प्रभावित है:
I. ABC language
ii. Modula-3 language
12. Python नाम Monty’s Python Flying Circus
(on-air 1970’s) से आया है|
13. Python एक versatile (बहुमुखी) programming
language है| जिसका उपयोग आज विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक तौर पर किया जा रहा है|
जैसे- Artificial Intelligence, Machine Learning, Web development, Mobile app
development, Desktop app development, Scientific calculations, Data Science, आदि|
14. Python पहली बार दिखाई दी: फ़रवरी, 1991 (Python
0.9.0)
15. Python का वर्तमान stable
version: Python 3.9.5 (3 मई, 2021)
16. Operating System:
Windows, UNIX, Linux / Linux distributions, macOS, etc.
17. लाइसेंस (License):
Python Software Foundation License (PSFL) compatible with GPL
तो दोस्तों, आशा करता हूँ कि Python programming language से सम्बन्धित मेरा यह टुटोरिअल आपको पसन्द आया होगा| मेरा प्रयास है कि मैं विभिन्न विषयों से सम्बन्धित अधिक से अधिक जानकारियों को इसी प्रकार से अपने लेखो के माध्यम से आप सभी पाठकों तक पहुँचा सकूँ| अगर आपको मेरा यह टुटोरिअल पसन्द आया हो और यदि आप विभिन्न विषयों से सम्बन्धित जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृपया मेरी website में दिए गए enter your email address के नीचे दिए गए text box में अपनी email id डालकर Subscribe के button पर click करके मेरी website को subscribe करें, जिससे मेरे प्रत्येक लेख, ब्लॉग, टुटोरिअल, आदि की notification आपको सबसे पहले मिल सके| यदि मुझसे इस टुटोरिअल को लिखते समय कोई त्रुटि हो गयी हो, तो मैं आप सभी पाठकों से क्षमा माँगना चाहूँगा| और यदि आप इस टुटोरिअल से सम्बन्धित अपने कुछ विचार प्रकट करना चाहते हैं, तो आपके बहुमूल्य सुझाव टुटोरिअल के अन्त में कमेंट सेक्शन में सादर आमंत्रित हैं| मेरे इस टुटोरिअल को अपना समय देने के लिए आप सभी पाठकों का बहुत-बहुत धन्यवाद्|
तो दोस्तों, आज के इस टुटोरिअल में बस इतना ही| जल्द मिलते हैं, एक नये टुटोरिअल के साथ| तबतक के लिये स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, खुश रहें और पढ़ते रहें|
0 Comments