मेरा नाम अंकुर सक्सेना है| मैं एक लेखक, ब्लॉगर, सॉफ्टवेर प्रोग्रामर, वेब डेवलपर, सेल्फ पब्लिशर और ट्रेवलर हूँ| मैं इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, विज्ञान एवं तकनीकी, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वेब डेवलपमेंट, आदि विषयों का स्व-अध्ययन एवं रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट (R&D) करता हूँ और इससे सम्बन्धित लेखन कार्य भी करता हूँ| जिनमें से कुछ को मैं लेख, ब्लॉग, टुटोरिअल, आदि के माध्यम से अपनी ब्लोगिंग वेबसाइट ANKUR SAXENA BLOG'S पर प्रकाशित करता हूँ|
![]() |
Python Features And Applications |
PYTHON FEATURES
1.
Python एक simple और easy to learn language है|
2.
Python एक expressive &
embedded language है|
3.
Python एक general purpose language है|
4.
Python एक high-level language है|
5.
Python एक dynamic programming language है|
6. Python एक object-oriented programming (OOP)
language है|
7. Python एक open source language है|
8.
Python कई high-level data structures को उपलब्ध कराती
है|
9.
Python एक cross platform language है|
10.
Python एक interactive programming language है|
11. Python एक beginners friendly programming
language है|
12. Python एक powerful और versatile (बहुमुखी)
language है|
13.
Python एक extensible
language है|
14.
Python में विशाल standard liberary उपस्थित हैं|
Pracheen Vishva Ki Pramukh Nadi Ghati Sabhaytayein/प्राचीन विश्व की प्रमुख नदी घाटी सभ्यताएं (Hindi Edition) Kindle Edition
PYTHON APPLICATIONS
Python एक general purpose, open source,
object-oriented programming (OOP), dynamically typed, easy to use & learn,
powerful और popular programming language है| जिसका उपयोग वर्तमान समय में विभिन्न क्षेत्रों में
व्यापक रूप से किया जा रहा है| जिनमें से कुछ क्षेत्र
निम्नलिखित हैं:
1. Data Mining
2. Data Science
3. Machine Learning
4. Artificial Intelligence
5. Mobile / Smart phone app development
6. Desktop app development
7.
Console-based applications
8.
Web app development
9.
3D CAD applications
10.
Enterprise applications
11.
Computer vision / image processing applications
12.
Speech recognition
13.
Mathematical calculations
14.
Scientific calculations, etc.
Saatvahan Samrajya (Hindi Edition) Kindle Edition
तो दोस्तों, आशा करता हूँ कि Python
programming language से सम्बन्धित मेरा यह
टुटोरिअल आपको पसन्द आया होगा| मेरा प्रयास है कि मैं विभिन्न विषयों से सम्बन्धित अधिक से अधिक जानकारियों
को इसी प्रकार से अपने लेखो के माध्यम से आप सभी पाठकों तक पहुँचा सकूँ| अगर आपको मेरा यह टुटोरिअल
पसन्द आया हो और यदि आप विभिन्न विषयों से सम्बन्धित जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते
हैं, तो कृपया मेरी website में दिए गए enter
your email address के नीचे
दिए गए text box में अपनी email
id डालकर Subscribe के button पर click करके मेरी website को subscribe करें, जिससे मेरे प्रत्येक
लेख, ब्लॉग, टुटोरिअल, आदि की notification आपको सबसे पहले मिल सके|
यदि मुझसे इस टुटोरिअल को लिखते समय कोई त्रुटि हो गयी हो, तो मैं आप सभी पाठकों से क्षमा
माँगना चाहूँगा| और यदि आप इस टुटोरिअल से सम्बन्धित अपने कुछ विचार प्रकट करना चाहते
हैं, तो आपके बहुमूल्य सुझाव टुटोरिअल के अन्त में कमेंट सेक्शन में सादर आमंत्रित
हैं| मेरे इस टुटोरिअल को अपना समय देने के लिए आप सभी पाठकों का बहुत-बहुत
धन्यवाद्|
0 Comments