Book Review: Fever 104° F By Surbhi Singhal

Title: Fever 104° F
Publisher: eHindYugm
No. of pages: 323 pages
Language: Hindi
Format: Kindle Edition
Price:

Kindle edition-Hindi (amazon.in): 92.40


About the Author
लेखिका सुरभि सिंघल फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएट हैं पर सपने हिंदी में देखना पसंद करती हैं। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के एक छोटे से कस्बे धनौरा में जन्मीं पर जिंदगी के खास कहे जाने वाले पल इन्होंने यमुनानगर और देहरादून के हॉस्टल के गलियारों में बिताए हैं। कहानी की प्रेरणा यमुनानगर से मिली जो देहरादून आकर अपने अंजाम तक पहुँची। फिलहाल ये किताब लिखने के साथ-साथ किताबें पढ़ भी रही हैं। एक स्कूल में टीचर हैं। ऑटोग्राफ देना पसंद है और चॉकलेट खाना उससे भी ज्यादा। इनके बारे में और जानने के लिए आप इन्हें फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं|
About the Book
आजकल की जिंदगी से जुड़ी हर एक टीनएजर की कहानी जो अनजाने ही अपने और अपनों के बीच एक दीवार बना लेती है। लड़कियों से जुड़ी भावनाएँ, कच्ची उम्र की शैतानियाँ जिनसे उनके परिवार आज तक अछूते हैं। यह कहानी है उनके बीच की बढ़ती दूरियों की जो समाज बढ़ाकर इतनी बड़ी कर देता है कि वे अपनों पर भरोसा नहीं कर पाती हैं। यह एक मसाला भी है दोस्ती और जिंदगी से जुड़ी चटपटी ख्वाहिशों का। एक बेजोड़ संगम है किसी अनजाने के दिये प्यार में जख्मी हो जाने का। हॉस्टल की देर रात वाली मस्ती से लेकर सीखे गए बहुत सारे सबक तक जो हम सीख जाते हैं अकेले वाली रोती रातों में। कैसे एक जिंदगी हार जाती है कुछ बड़ी ताकतों से, कैसे जिंदगी से भी बड़ा हो जाता है कोई इंसान जिसके चलते हम किसी अपने को हमेशा के लिए हार जाते हैं! पढ़िए ‘फीवर 104°F’ जिसमें मानसिक संतुलन बस बिगड़ ही जाने वाली हालत में होता है और शरीर के स्वास्थ्य पर कोई फर्क नही पड़ता।
तो दोस्तों, यदि आप भी इस रोमांचक ई-पुस्तक को पढ़ना चाहते हैं, तो इस लेख में दिए गए ‘Shop Now’ के बटन पर क्लिक करके इस ई-पुस्तक को आसानी से खरीद सकते हैं| तो दोस्तों, अभी के लिए इस लेख में बस इतना ही| जल्द मिलते हैं, एक नए लेख के साथ| तब तक के लिए खुश रहिये और पढ़ते रहिये|

Product details