Tutorial 3; Part 1: Installing Java 8 on Windows and Linux Ubuntu


नमस्ते दोस्तों,

कैसे हैं आप सब| दोस्तों हमने पिछले turorial में जाना compilers and interpreters, ide and text editors, आदि के बारे में| तो आइये, इस tutorial में हम सीखते हैं कि Java 8 को हम अपने Computer/Laptop में कैसे install करते हैं| इसके अलावा इस tutorial में हम लोग जो topics cover करने वाले हैं, वो निम्न हैं:

·       Installing Java 8 on Windows
·       Installing Java 8 on Linux Ubuntu
·       Setting up environment variables in Windows
·       Setting up environment variables/path in Linux Ubuntu
·       Difference between IDE and Text Editor

ये tutorial दो भागों में होने वाला है| पहले part में हम अपने system पर Java की installation देखेंगे, तो वहीँ दूसरे part में IDE और Text Editor की installation देखेंगे| वैसे तो आजकल किसी भी software की installation बड़ा ही basic सा कम है| But friends, यह programming learning का एक part है, इसीलिए हमें इसे सीखना पढ़ता है| तो दोस्तों, जल्दी से इस tutorial के link को अपने सभी दोस्तों और उन लोगों के साथ share कर दें, जो Core Java programming language सीखना चाहते हैं| तो आइये अब हम Java को अपने Computer/Laptop में install करना सीखते हैं|

Install Java 8 on Windows

तो दोस्तों, हमें अपने Computer/Laptop पर Java Programs लिखने के लिए तीन चीज़ों की जरुरत होती है:

1.    JDK: Java development kit
2.    Ide/Text editor
3.    Setting-up environment variables

Ø Java 8 को अपने system में install करने के लिए हमें अपने system के type के बारे में पता करना होता है कि हमारा system 32-bit का है या 64-bit का|

Ø इसे हम दो तरीकों से जान सकते हैं:
·       Control Panel के द्वारा, जिसके स्टेप्स हैं:
Control Panel à System and Security à System
·       दूसरा तरीका है, अपने system के desktop पर My Computer/This PC के icon पर right click करें और उसके बाद pop-up menu से Properties पर क्लिक करें|

Ø अब अपने system का type जानने के बाद निम्नलिखित steps follow करें:

Step 1: अपना मनपसन्द web browser खोलें और उसपर Google से se ‘jdk 8 download’ search करें और उसके बाद search results में से Oracle की offficial website पर जाइए, जो निम्नलिखित है:

https://www.oracle.com>java>downloads

Step 2: अब java के version को चुनें, और license agreement को accept करें|

Step 3: अब यदि आप 32-bit Windows Operating System प्रयोग करते हैं, तो x86 installer download करें और यदि आप 64-bit Windows Operating System प्रयोग करते हैं, तो x64 installer download करें|

Step 4: JDK installer के download हो जाने के बाद इसे किसी भी normal Windows Software की तरह इसके instructions follow करते हुए इसे install करें|


Installing Java 8 on Linux Ubuntu

Linux Ubuntu में JDK 8 install करने के लिए Oracle की official website पर जाकर अपने system के अनुसार 32-bit/64-bit tarball download करें और नीचे दिए गए steps follow करें:

Step 1: अब download की गयी tarball file को नीचे दी गयी command से unzip कर लें:

tar -zxvf tarball_name

Step 2: अब /usr/lib में java के नाम से निम्न command से एक नया folder बनायें, जिसके लिए आपको root permission की जरुरत पड़ेगी:

sudo mkdir /usr/lib/java

Note: sudo एक command है, जो root permission provide कराती है|

Step 3: Extract किए गए folder को /usr/lib/java/ में move करायें:

sudo mv jdk1.8.0_221/ /usr/lib/java/

Step 4: अब जिस location पर आपने Java का folder move कराया था, उस location पर जायें:

cd /usr/lib/java/jdk1.8.0_221/

Step 5: अब नीचे दी गयी scripts को run करें:

sudo update-alternatives --install "/usr/bin/java" "java" "/usr/lib/java/jdk1.8.0_221/bin/java" 1

sudo update-alternatives --install "/usr/bin/javac" "javac" "/usr/lib/java/jdk1.8.0_221/bin/javac" 1

sudo update-alternatives --install "/usr/bin/javaws" "javaws" "/usr/lib/java/jdk1.8.0_221/bin/javaws" 1

Setting up environment variables in Windows

Step 1: सबसे पहले My Computer/This PC पर right click करें और Properties पर click करें|

Step 2: अब Advanced System Settings पर क्लिक करें|

Step 3: अब Environment Variables के button पर click करें|

Step 4: System variables के अन्तर्गत PATH variable ढूंढे, यदि PATH variable नहीं मिले, तो New button पर click करें|

Step 5: Variable name में PATH लिखें और जिस location पर आपने java install की हो, उस location पर जाकर उसमें JDK और JRE folders के अन्दर bin folder का address/path copy करें और Variable value में आकर paste कर दें|

Step 6: इसी तरह से JAVA_HOME का भी PATH set कर लें|

Step 7: अब सारी settings को Ok पर click करके save करें, एक बार फिर से Ok पर click करके सभी dialog boxes को close करें|

Step 8: अब command prompt खोलें और उसमें javac command type करके enter key दबायें|

अब अगर आपको command prompt में list of items चलते हुए दिखाई देते हैं, तो आपके system में java सही से install हो गयी है|

Setting up environment variables/path in Linux Ubuntu

Step 1: Linux Ubuntu में PATH set करने के लिए पहले terminal open करें और नीचे दी गयी command type करें:

sudo gedit ~/.bashrc

Step 2: bashrc file खुलने के बाद उसमें page के end में जायें और निम्न script type करें और bashrc को save करके बंद कर दें:

export JAVA_HOME=/usr/lib/java/ jdk1.8.0_221
export PATH=$PATH:$JAVA_HOME/bin

Step 3: अब menu button पर जाकर terminal open करें और उसमें javac command type करें|

इसके बाद अगर आपको terminal में list of items चलते हुए दिखाई देते हैं, तो आपके system में java सही से install हो गयी है|

Difference between IDE and Text Editor

o   IDE का मतलब होता है, Integrated Development Environment.

o   IDE में कई सारी चीज़ें एक ही package में होती हैं, जैसे- editor, compiler, debugger, etc.

o   Text editor में एक blank text field होता है, जहाँ आप लिख सकते हो, editing कर सकते हो और codes लिख सकते हो|

o   IDE में 70-75% काम IDE के द्वारा हो जाता है और user/developer को केवल 25% काम ही करना होता है|

o   जबकि Text Editor में 100% काम user/developer को ही करना होता है|

o   IDE में compilation की कोई need नहीं होती, इसमें automatic compilation होता है|

o   वहीँ text editor में developer को code खुद compile करना पढ़ता है|

o   IDE में classes/packages automatically import हो जाते हैं|

o   परन्तु text editor में हमें classes/packages को स्वयं import करना पढ़ता है|

o   IDE में try-catch blocks/throws keywords जैसे single line of code लिखने की कोई जरुरत नहीं पढ़ती है|

o   Text editor में हमें try-catch blocks/throws keywords खुद से लिखने पढ़ते हैं|

o   IDE में methods/files etc को ध्यान रखने की आवश्यकता नहीं पढ़ती है|

o   वहीँ text editor में हमें methods/files etc का ध्यान रखना होता है|

o   IDE में automatic code generate होते हैं|

o   परन्तु text editor में हमें पूरा code खुद से लिखना होता है|

तो हमनें इस tutorial में जाना कि अपने Windows System/Linux Ubuntu System में Java कैसे install की जाती है और एक IDE और Text Editor में क्या अन्तर होता है| इस tutorial के next part में हम अपने system में different IDE’s और Text Editors को install करना सीखेंगे| और जिन भी लोगों को इस tutorial के part-1 के english में notes चाहिये, उनके लिए मेने नीचे pdf file का link डाल दिया है| और हाँ दोस्तों, एक और बात जो मैं आप से कहना चाहूँगा, please मेरी इस बात का बुरा नहीं मानियेगा, ये सिर्फ मेरा सुझाव है| मैं यहाँ किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता| पर होता क्या है न, जब हम अपनी student life में होते है या कोई नयी technollogy/software पर काम करना सीख रहे होते हैं, तो हम अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार या किसी computer shop पर जाकर उनसे अपनी pen drive/memory card में वह software देने के लिए कहते हैं| बिना उसकी advantages/disadvantages जाने| कई बार ऐसा करने पर हो सकता है कि जिससे आपने software माँगा हो, उसके system में कोई virus/worm घुसकर बैठा हो, जो उस pen drive के जरिये वह आपके system में भी आ जाये|

ऐसा भी हो सकता है कि उस बन्दे ने आपको proper .exe file/tarball नहीं दी हो, जिसकी वजह से आपके system में वह software काम नहीं करे| ऐसा भी हो सकता है कि आप कोई operating system प्रयोग कर रहे हों और जिस बन्दे से आपने software लिया है, वह कोई दूसरा operating system प्रयोग कर रहा हो, तो ऐसी स्थिति में भी chances हैं कि वह software आपके sysyem पर काम नहीं करे| तो मैं यहाँ पर बस इतना ही कहना चाहूँगा कि आज हम bsnl, jio और airtel जैसे high speed networks के समय में रह रहे हैं, जोकि आजकल काफी अच्छा data और speed provide करा रहे हैं| तो please आपको जो भी software चाहिये, आप सीधे Google पर जाइये और वहाँ से software download करके उसे अपने system में install कर लीजिये|

तो दोस्तों, इस tutorial के part-1 में बस इतना ही| इस tutorial के part-2 के साथ जल्दी ही मुलाकात होती है| अगर आपको यह turorial अच्छा लगा हो, तो please मुझे मेरे blogger पर follow करें और आगे आने वाले सभी tutorials और अन्य विषयों पर आधारित लेखों और निबन्धों की notification पाने के लिए आप मुझे मेरे facebook group “#TechEduc@te” पर भी follow कर सकते हैं|

आपका
अँकुर सक्सेना



Tutorial 3; Part 1: Installing Java 8 on Windows and Linux Ubuntu

Previous: Compilers Vs Interpreters

Next: Installing IDE and Text editor on Windows and Linux Ubuntu

Post a Comment

0 Comments