हमने इस tutorial के part-1 में Java को अपने system में install करना
सीखा और साथ ही IDE और Text Editor में क्या अन्तर होता है, ये भी जाना था| अब इस
tutorial के part-2 में हम अपने system में IDE’s और Text Editors को install करना
सीखेंगे| इस tutorial में हम निम्न topics cover करेंगे:
o
Installing
IntelliJ IDEA on Windows
o
Installing
Eclipse JEE IDE on Windows
o
Installing
Eclipse JEE IDE on Linux Ubuntu
o
Installing
Sublime Text Editor on Windows
o
Installing
Sublime Text on Linux Ubuntu
o
Install
Visual Studio Code on Windows
पर जिससे पहले हम यह tutorial शुरू करें, उससे पहले मैं आपसे कुछ कहना
चाहता हूँ| जैसा कि हमने इस tutorial के part-1 में Difference between IDE और
Text Editor के topic में पढ़ा था कि IDE में
70-75% काम आपको पहले से ही तैयार मिलता है, इनपर आपको बस 25% काम ही करने को
मिलता है| ऐसा इसीलिए होता है कि IDE’s को बड़ी-बड़ी companies के लिए design
किया जाता है, जहाँ पर programmers को बड़े-बड़े projects पर काम करना होता है और
अगर वो programmers पूरे-पूरे codes लिखेंगे, तो समय भी ज्यादा लगेगा और errors की
भी सम्भावना रहेगी, इसलिए समय और गलतियों को कम करने लिए industry level पर IDE का
प्रयोग किया जाता है| पर जब हम student होते हैं और कोई programming language सीख
रहे होते हैं, तो हम भी इन IDE’s का प्रयोग करने लगते हैं, जो मेरे ख्याल में
हमारे लिए ठीक नहीं होता है| मैं यह नहीं कहता कि ये बात सब पर लागू होती है, पर
ये भी सच है कि हम इन powerful और intelligent IDE’s का प्रयोग करते हुए केवल
25-30% ही सीख रहे होते हैं और जब हम आगे बढ़ते हैं, तो हमें programming के baiscs
में परेशानी होती है और हमें उन concepts को दोबारा से सीखना पढ़ता है|
तो मेरा मानना है कि जब आप कोई भी नयी चीज़
सीखें, तो उसे 100% ही सीखें| यही बात programming में भी लागू होती है| जब आप कोई
भी नयी programming language सीखें, तो Text editor ही प्रयोग करें| इससे आपको पूरे-पूरे
code लिखने पडेंगे और जब आप बार-बार इन्हें लिखेंगे, तो इनपर आपकी command होती
चली जाएगी और आप इन्हें कभी नहीं भूलेंगे| तो मैं तो आपको यही सुझाव दूँगा कि
programming language सीखते समय Text editor का ही प्रयोग करें| सीखने के बाद आप
IDE का भी प्रयोग कर सकते हैं| वैसे यह सिर्फ मेरा सुझाव है, आप अपने अनुसार दोनों
में से जो भी option आपको अच्छा लगे, आप उसके साथ जा सकते हैं|
तो आइये, सबसे पहले देखते हैं कि IntelliJ
IDEA को Windows system में कैसे install किया जाता है|
Installing
IntelliJ IDEA on Windows
Step 1: सबसे पहले अपना मनपसन्द web browser
open करें और उसमें ‘intellij idea download’ search करें|
Step 2: अब JetBrains की official website पर
जायें:
Step 3: अब Windows tab चुनें और “Download
Community” के link पर click करें|
Step 4: Download पूरी हो जाने के बाद,
download करी गयी .exe file पर double click करें|
Step 5: Default location और menu को चुनें
और Next पर क्लिक करें|
Step 6: अब Install पर क्लिक करें|
Step 7: अब .java associate को चुनें और Next
पर क्लिक करें|
Step 8: Run checkbox को चुनें, जिससे हम
installation finish कर सकें|
Step 9: “Skip Remaining and Set Default” को
चुनें|
Step 10: अन्त में अगर आपको Windows Firewall
की warning मिलती है, तो उसे आप ‘Allow access’ पर क्लिक करके दूर कर सकते हैं|
इसके बाद हम अपने system में Eclipse JEE IDE
को install करना सीखते हैं| और हाँ एक और बात का ध्यान रखें, अपने Desktop/Laptop
पर केवल एक ही IDE और ज्यादा से ज्यादा एक या दो Text editors ही install करें| इस
tutorial में बताये गए सारे softwares install करने की आवश्यकता नहीं है, इससे
आपके system की speed पर भी असर पड़ सकता है, अगर आपके पास अच्छा hardware
configuration नहीं है तो|
Installing
Eclipse JEE IDE on Windows
Eclipse JEE IDE को अपने Desktop/Laptop में
install करने के लिए पहले आपके Desktop/Laptop में JDK install होना चाहिये|
Step 1: Eclipse JEE IDE की zip file का जो
भी version आप download करना चाहें, उसे Eclipse की official wesite से download
करें:
Step 2: अब इस download करी गयी zip file को
अपने अनुसार किसी भी directory/folder में unzip कर लें, जहाँ आप इसे रखना चाहते
हैं|
इसके बाद हम Eclipse JEE IDE को Linux Ubuntu
Operating System में install करना सीखते हैं|
Installing
Eclipse JEE IDE on Linux Ubuntu
इसे Linux Ubuntu Operating System पर भी install
करने के लिए आपके system में JDK पहले से install होना चाहिये|
Step 1: Eclipse JEE IDE की tarball file
Eclipse की website से download करें:
अब निम्न steps को follow करें:
Step 2: अब (Ctrl
+ Alt + T) प्रेस
करके terminal और उसमें निम्नलिखित command लिखकर download की गयी tarball file को unzip
करें:
sudo
tar -xvzf ~/Downloads/eclipse-file-name
Step 3: अब एक और नया
terminal open करें और नीचे दिया गया code type करें:
gedit eclipse.desktop
Step 4: अब gedit में
निम्न script लिखकर save उसे करें|
[Desktop
Entry]
Name=Eclipse
Type=Application
Exec=/opt/eclipse/eclipse
Terminal=false
Icon=/opt/eclipse/icon.xpm
Comment=Integrated
Development Environment
NoDisplay=false
Categories=Development;IDE;
Name[en]=Eclipse
Name[en_US]=Eclipse
Step 5: Eclipse की shortcut install करने के
लिए terminal में नीचे दी गयी command type करें:
sudo
desktop-file-install eclipse.desktop
अब Eclipse को अपने dashboard में search करके
open करें|
अब Sublime Text Editor को अपने Windows system
में install करना सीखते हैं|
Installing
Sublime Text on Windows
Step 1: Sublime Text की .exe file इसकी
website से download करें:
Step 2: अब .exe file को double click करके
install करें|
Step 3: अब इसके instructions follow करते
हुए इसे install करें|
इसके बाद हम Sublime Text Linux Ubuntu
Operating System में कैसे install किया जाता है, उसे देखते हैं|
Installing
Sublime Text on Linux Ubuntu
Sublime Text को Linux Ubuntu Operating
System में install करने के लिए नीचे दी गयीं commands को एक-एक करके terminal में
run करें:
sudo add-apt-repository ppa:webupd8team/sublime-text-3
sudo apt-get update
sudo apt-get install sublime-text-installer
Note: Installation की ये commands Linux Ubuntu 12.04 और उसके आगे के versions लिए हैं|
Note: Installation की ये commands Linux Ubuntu 12.04 और उसके आगे के versions लिए हैं|
अब dashboard में जाकर Sublime Text search
करके इसे open करें|
अपने Installation के इस tutorial के part-2
अन्त में हम Windows Operating System में Visual Studio Code install करना
सीखेंगे| तो आइये देखते हैं कि Visual Studio Code को Windows Operating System पर
कैसे install किया जाता है|
Installing
Visual Studio Code on Windows
Step 1: Visual Studio Code की installer.exe
इसकी website से download करें:
Step 2: Download पूरी हो जाने के बाद,
installer.exe को double click करके run करें|
Step 3: Installation की process को आगे
बढ़ाने के लिए Next पर क्लिक करें|
Step 4: “I accept the agreement” के radio
button पर क्लिक करें और इसके बाद Next button पर क्लिक करें|
Step 5: अब इसका path set करें, जहाँ पर आप
इसे install करना चाहते हैं और उसके बाद Next button पर क्लिक करें|
Step 6: अब अपने preferences के according
अगर आप चाहते हैं कि Start Menu में VS Code की entry folder बने, तो आप उसे
select कर सकते हैं और फिर Next button दबायें|
Step 7: अब additional options चुनें, जो आप
चुनना चाहें और Next button पर क्लिक करें|
Step 8: अब Install button पर क्लिक करें|
Step 9: Installation समाप्त होने के बाद, VS
Code को launch करने के लिए Finish button पर क्लिक करें|
तो दोस्तों, इस प्रकार से हम अपने Windows और
Linux Ubuntu Operating System में IDE’s/Text Editors को install करते हैं| आशा
करता हूँ कि आपको इस tutorial के part-1 और part-2 में बताये गए topics समझ में आ
गए होंगे| अगर मुझसे इस tutorial के part-1 या part-2 में कोई गलती रह गयी हो,
तो उसके लिए मुझे क्षमा करें|
मेने इस tutorial के english notes के pdf
file का link tutorial के अन्त में दे दिया है| Java के बारे में और अधिक जानने के
लिए मेरे साथ बने रहिए| मैं जल्द ही अपने अगले tutorial blog की notification अपने
facebook group “#TechEduc@te” में share करूँगा| तब तक के लिए, bye bye..
आपका
अँकुर सक्सेना
(Ankur Saxena)
Installing IDE and Text Editors on Windows and Linux Ubuntu
Previous: Installing Java 8 on Windows or Linux Ubuntu
Next: First Java Application-Part 1
0 Comments