मैं आप सब पाठकों का अपने इस tutorial blog
में स्वागत करता हूँ| जैसा कि आप सभी इस tutorial के title से ही समझ गए होंगे कि हम
लोग इस tutorial में Core Java के इंट्रोडक्शन की जानकारी लेंगे| Core Java के
इंट्रोडक्शन के साथ-साथ मैं आपको Core Java Tutorials के पहले blog में निम्नलिखित
topics के विषय में बताऊंगा:
·
Introduction to Core Java
·
Types of Java Applications
·
Features of java language
तो जल्दी से इस blog का link अपने उन सभी
मित्रों और परिवारीजनों के साथ share कर दीजिये, जो Core Java programming
language सीखना चाहते हैं| तो फिर चलिए बिना कोई देर किये शुरू करते हैं, Core
Java का पहला tutorial..
Introduction to
Core Java:
1.
जून, 1991 में James Gosling और उनकी टीम के द्वारा
Java Project, initiate किया गया| यह Sun Microsystems के
engineers की एक छोटी सी टीम थी, जिसे ‘Green Team’ के नाम से
भी जाना जाता है|
2.
इसे originally छोटे electronic appliances के
लिए design किया गया था, जैसे- सेट-टॉप बॉक्स आदि|
4.
इसके बाद इसे ‘OAK’ नाम दिया गया और ‘Green Project’ के
एक भाग के रूप में developed किया गया|
5.
1995 में इसका नाम ‘OAK’ से बदलकर ‘JAVA’ कर किया गया,
क्योंकि यह पहले से ‘OAK Technologies’ का एक trademark था|
6.
Java, James Gosling के द्वारा Sun
Microsystems (जो कि आब Oracle Corporation की subsidiary है) में developed की
गयी थी, जिसे 1995 में released किया गया था|
7.
Java का first version ‘Jdk 1.0’ जनवरी, 1996 को
released किया गया था|
8.
Java, एक “Object oriented programming” (OOP) language
है|
9.
Java programs, platform independent होते हैं, जिसका
मतलब है कि वह किसी भी operating system पर और किसी भी टाइप के processor पर Java
Interpreter की सहायता से run कर सकते हैं|
10.
Java codes, जो एक platform पर write और compile कर लिए
जाते हैं, उन्हें किसी दूसरे platform पर re-compile करने की जरुरत नहीं होती है|
इसे “Write once, read anywhere” कहा जाता है|
तो दोस्तों, यह था Core
Java programming language का introduction..
मेरे हिसाब से introduction
के लिए इतनी ही theory काफी है| मेरा यह मानना है और यह बात मैं आपसे बार-बार कहता
रहूँगा कि, “केवल theory पर ही निर्भर होकर नहीं रहिये, अगर आपको Computer
programming या Science & Technology के किसी subject में अपनी पकड़ मजबूत करनी
है, तो please ज्यादा से ज्यादा practical पर ध्यान दीजिये|”
तो आइये, अब बात करते
हैं अगले topic की..
Types of Java Applications:
आज Core Java का उपयोग कई सारे छेत्रों में
हो रहा है| जैसे-शिक्षा, विज्ञान, व्यापार, तकनीकी, चिकित्सा, आदि| यह वर्तमान समय
की सबसे लोकप्रिय programming languages में से एक है| इसकी knowledge से हम कई प्रकार की नवीन
तकनीकी का निर्माण कर सकते हैं| अगर आप Android development के field में जाना
चाहते हैं और उसके लिए Android और Kotlin जैसी advance languages सीखना चाहते हैं,
तो आप उन्हें direct भी सीख सकते हैं| परन्तु अगर आपको Core Java की basic
knowledge होगी, तो इन advance languages को समझने में आपको परेशानी नहीं होगी, और
आप तेज़ी के साथ चीज़ों को समझ पाएंगे| यहाँ मेने Core Java की 4 प्रकार की
applications के बारे में बताया है, जो निम्नलिखित हैं:
अब हम आज के blog के last topic के विषय में बात कर लेते हैं, जो है:
Features of Core Java:
·
Object
oriented programming (OOP) language.
·
Platform independent
programming language.
·
Simple and
easy to learn.
·
Secure
programming language.
·
Architectural
nature.
·
Portable
programming language.
·
Multi-threaded
programming language.
·
Interpreted
programming language.
·
High
performance.
·
Distributed
programming language.
·
Dynamic
programming language (more than C and C++)
तो दोस्तों, यह था Core Java का first turorial blog. इस tutorial में
हमने 3 topics पूरे किये,
·
Introduction
to Core Java
·
Types
of Java Applications
·
Features
of Core Java
तो दोस्तों, अभी के लिए इस blog में इतना ही| जल्द ही मैं Core Java
programming language के next topic के साथ आपसे अगले blog में मिलता हूँ| और अगर
आपको मेरा blog अच्छा लगा हो, तो please मुझे follow कीजिये| आगे आने वाले मेरे
सभी blogs की notifications के लिए आप मुझे मेरे facebook group “#TechEduc@te”, मेरे
instagram page “ankur6130” और मेरे twitter “@SaxenaAnkur5” पर भी follow कर सकते
हैं|
अगर आप english में यह topics पढ़ना चाहते हैं, तो मेने आपके लिए english में भी एक blog बनाकर उसका link नीचे डाल दिया है, आप उस link पर क्लिक करके english में भी उसे पढ़ सकते हैं| तब तक के लिए हँसते रहिये, खुश रहिये, मस्त रहिये और पढ़ते
रहिये और नयी-नयी चीज़ें सीखते रहिये| जल्द मिलते हैं..
आपका:
अँकुर सक्सेना
0 Comments