How To Install Apache OpenOffice 4.1.7 In Linux Ubuntu 16.04 Or 18.04


इस टुटोरिअल में हम सीखेंगे कि किस तरह से अपनी Linux Ubuntu 16.04 / 18.04 Machine में OpenOffice 4.1.7 को इनस्टॉल किया जाता है|
OpenOffice 4.1.7 को अपनी Linux Machine में इनस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण कीजिये:


Step 1: Install Java 8

OpenOffice 4.1.7 को इनस्टॉल करने से पहले यदि आपके सिस्टम में Java 8 इनस्टॉल नहीं है, तो पहले आपको Java 8 को अपने Linux System में इनस्टॉल करना होगा|

Java 8 को अपने सिस्टम में इनस्टॉल करने से पहले नीचे दी गयी command को अपने terminal में टाइप करके पता लगायें कि Java 8 आपके सिस्टम में इनस्टॉल है अथवा नहीं|

$ java -version [press the Enter key]

यदि Java आपके सिस्टम पर इनस्टॉल नहीं है, तो आप दो प्रकार से Java 8 को अपने Linux System में इनस्टॉल कर सकते हैं| जोकि निम्नलिखित हैं:

1.1. Install Java 8 Using OpenJDK Command

Java 8 को अपने Linux System पर इनस्टॉल करने का यह सबसे आसन तरीका है| OpenJDK command के द्वारा Java 8 को अपने Linux System में इनस्टॉल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कीजिये:

1. सबसे पहले अपने सिस्टम को wi-fi connection के द्वारा नेटवर्क से कनेक्ट करें|
2. इसके बाद Linux Ubuntu के dash menu से अपने terminal को खोलें अथवा shortcut command ctrl + alt + t की मदद से terminal को खोलें|
3. अब अपने terminal में निम्न command को टाइप करके Java 8 को अपने Linux System पर इनस्टॉल कीजिये:

$ sudo apt-get install openjdk-8-jdk [press the Enter key]

4. अब अपना sudo password टाइप कीजिये और Enter दबाइए|

अब आपको अपने terminal में कुछ scripts चलती हुयी नज़र आयेंगी| अब कुछ देर प्रतीक्षा करें, Java 8 थोड़ी देर में आपके सिस्टम पर इनस्टॉल हो जाएगी|

1.2. Install Java 8 Using Tarball File

इसके लिए आप नीचे दिए गए टुटोरिअल के लिंक पर क्लिक करके उस टुटोरिअल को पढ़कर Tarball का प्रयोग करके Java 8 को अपने Linux System में इनस्टॉल कर सकते हैं:

How To Install Java 8 On Ubuntu Linux 32-bit Or 64-bit (Hindi)

2. Uninstall LibreOffice

सर्वप्रथम, आपको अपने सिस्टम से LibreOffice Suite को Uninstall करने की आवश्यकता होगी| इसके लिए आपको अपने terminal (ctrl + alt + t) को खोलना है और उसके बाद purge command का प्रयोग करके LibreOffice Suite को Uninstall कीजिये:

$ sudo apt-get remove –purge libreoffice* [press the Enter key]

इसके बाद अपना sudo password टाइप कीजिये और Enter बटन दबाइए|

अब आपको अपने terminal में कुछ scripts चलती हुयी नज़र आयेंगी| थोड़ी देर में आपके सिस्टम से LibreOffice Suite को Uninstall हो जायेगा|





3. Download Apache OpenOffice 4.1.7

Apache OpenOffice के आधिकारिक वेब पेज पर जाकर अपने सिस्टम आर्किटेक्चर (64-bit / 32-bit) के अनुसार अपनी Linux Machine के लिए OpenOffice 4.1.7 “.deb” version को डाउनलोड कीजिये|





4. Install Apache OpenOffice 4.1.7

1. OpenOffice 4.1.7 package के डाउनलोड हो जाने के बाद अपने terminal (ctrl + alt + t) को खोलिये और निम्न command के द्वारा उस location पर "cd” command का प्रयोग करके जाइये, जहाँ पर आपने अपने OpenOffice 4.1.7 package को डाउनलोड किया था:

$ cd /<downloadLocation>/ [press the Enter key]

2. इसके बाद, नीचे दी गयी command की सहायता से OpenOffice 4.1.7 package को extract कीजिये:

$ tar xvf <packageName> [press the Enter key]

3. इसके बाद, "cd” command का प्रयोग करके "en-US/DEBS” डायरेक्टरी में जाइये:

$ cd en-US/DEBS [press the Enter key]

4. अब निम्न command का प्रयोग करके "en-US/DEBS” डायरेक्टरी में दिये गये packages को अपने Linux System में इनस्टॉल कीजिये:

$ sudo dpkg -i *.deb [press the Enter key]

इसके बाद अपना sudo password टाइप करें और Enter बटन दबायें|

5. अब आपके सिस्टम में OpenOffice 4.1.7 package इनस्टॉल होना प्रारम्भ हो जायेंगे| इनके पूर्ण रूप से इनस्टॉल होने तक धैर्य रखें|

6. OpenOffice 4.1.7 package के इनस्टॉल हो जाने के बाद, अब "cd” command का प्रयोग करके "Desktop integration” नामक डायरेक्टरी में जाइये:

$ cd desktop-integration [press the Enter key]

7. "Desktop integration” डायरेक्टरी में आने के बाद निम्न command का प्रयोग करके इस डायरेक्टरी में दिए गए packages को इनस्टॉल कीजिये|

$ sudo dpkg -i *.deb [press the Enter key]

8. अब आपके सिस्टम में OpenOffice 4.1.7 package की final installation प्रारम्भ हो जायेगी| इनके पूर्ण रूप से इनस्टॉल होने तक धैर्य रखें|

9. OpenOffice 4.1.7 के आपके Linux System पर सफलतापूर्वक इनस्टॉल हो जाने के बाद अपने terminal में निम्न command को टाइप करके verify कीजिये:

$ openoffice4 [press the Enter key]

10. इसके बाद, आपके सामने "Welcome to OpenOffice 4.1.7” नामक wizard खुल जाएगी| इसमें अपनी details भरिये और इसमें दिए गए instructions को फॉलो कीजिये|

इसके बाद, अब OpenOffice 4.1.7 आपके उपयोग के लिए तैयार है|





तो दोस्तों! आशा करता हूँ कि मेरा यह टुटोरिअल आपके लिए सहायक रहा होगा और आपको पसन्द आया होगा| यदि आपको मेरा यह लेख अच्छा लगा हो, तो कृपया मेरे ब्लोग्स को पेज के ऊपर दिए गए Enter your email address में अपनी ईमेल आईडी के द्वारा मेरे ब्लोग्स को सब्सक्राइब करें और कृपया मेरे इस लेख के लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें | यदि इस लेख से सम्बन्धित आपके कुछ सुझाव हैं , अथवा इस लेख को लिखते समय मुझसे कोई गलती हो गयी हो, तो आप अपने विचार कमेंट्स के द्वारा प्रकट कर सकते हैं|

तो दोस्तों! जल्द मिलते हैं, एक नए लेख के संग| तबतक के लिए खुश रहिये, स्वस्थ रहिये, सुरक्षित रहिये और पढ़ते रहिये|

Previous: Hello World! Program In C: First C Program

Previous: C Program To Find The Addition Of Two Integer Numbers