दोस्तों, आज के इस tutorial में हम अपने Linux system में Python को Install करना सीखेंगे| Windows system में किसी भी software को install करना बेहद आसान है| बस Instructions को follow करते जाइये और आपका software install हो जायेगा| परन्तु Linux system में किसी भी software को install करने का तरीका थोडा सा अलग है|
Linux
system में Python को दो प्रकार से install किया जा सकता है| पहला तरीका है, Internet की सहायता से Python की ppa द्वारा install करना| परन्तु, ppa के द्वारा इसे install करने से पहले आप ppa के official web page पर जाकर जाँच कर ले कि यह ppa आपके Linux destribution के version के लिए उपलब्ध है अथवा नहीं| बिना इस विषय की जाँच किये ppa का प्रयोग कर Python को अपने Linux system में install करने से आपके system properties पर असर पड़ सकता है और आपकी कुछ system properties lock
भी हो सकती हैं|
इसलिए हम यहाँ पर बिना किसी परेशानी का सामना किये Python को Linux system में install करने के लिए दूसरे तरीके का प्रयोग करेंगे| जोकि है, Python की tarball file के द्वारा
install करना| इस तरीके के द्वारा Python को अपने Linux
system में install करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow कीजिये:
1.
सबसे पहले अपने अपने मनपसंद web browser को खोलिए|
2.
अब, Python के official web page जाइये और Python के उस version की tarball file download कर लीजिये, जिसे आप अपने Linux system में install करना चाहते हैं|
NOTE:
वैसे तो Linux के current destributions में Python 2 के साथ-साथ Python 3.5 भी default रूप से आती है| परन्तु, यदि आप Python के किसी और version पर काम करते हैं और उसे अपने Linux system में install करना चाहते हैं, तो इस method का प्रयोग कर सकते हैं|
3.
अब, dash menu से अपने terminal को खोलिए अथवा terminal की shortcut key “ctrl+alt+t” का प्रयोग करके अपने terminal को खोलिए|
4.
अब, ‘cd’ command का प्रयोग करके उस location पर जाइये, जहाँ पर आपने python को download करके save कराया है|
उदहारण के लिए, मान लीजिये कि आपने Desktop पर python को रखा है, तो अपने terminal में निम्नलिखित command का प्रयोग करके Desktop पर जाइये:
$
cd Desktop <press the Enter key>
5.
इसके बाद, निम्नलिखित command का उपयोग करके download किये गए package को extract कर लीजिये:
$ sudo tar xzf
Python-3.7.0.tgz <press
the Enter key>
अब, यह आपसे sudo password माँगेगा| इसमें अपना वह password type कीजिये, जिसका उपयोग आप अपने system में login करने के लिए करते हैं और Enter key दबाइए|
NOTE: यहाँ पर ध्यान रखें कि ‘Python-3.7.0’ के स्थान पर आपको अपने package का नाम लिखना है|
6. Package के extract हो जाने के बाद एक नया terminal खोले और निम्न command type करें:
$sudo –H
nautilus <press the
Enter key>
7.
इसके बाद, Desktop पर जाकर extract किये गए python package की directory को copy करें और “/usr/lib/”
location पर जाकर paste कर दें|
8. Python की directory को “/usr/lib/”
location पर paste करने के बाद ‘cd’ command का उपयोग करके Python
की
directory में जाइये:
$ cd /usr/lib/Python-3.7.0/ <press the Enter key>
9. अब, निम्नलिखित command के द्वारा Python को अपने Linux system में compile कीजिये:
$ sudo ./configure
--enable-optimizations <press
the Enter key>
अब, कुछ देर प्रतीक्षा करें| आपको अपने terminal में कुछ scripts run होती नज़र आयेंगी|
10.
इस process के पूर्ण हो जाने के बाद निम्न command के द्वारा python को अपने system में install करें:
$
sudo make install <press the
Enter key>
कुछ देर प्रतीक्षा करें| आपको अपने terminal में कुछ scripts run होती नज़र आयेंगी| इस process में कुछ समय लग सकता है|
इस process के पूर्ण हो जाने के बाद आप निम्न command के द्वारा यह जाँच सकते हैं कि आपका Python का version आपके system में install हुआ अथवा नहीं:
$
python-3.7 –V <press the Enter key>
NOTE:
ध्यान रखें, ‘3.7’ के स्थान पर आपको python के उस version का नाम देना है, जिसे आपने अपने Linux system में install किया है|
तो दोस्तों, आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह लेख पसन्द आया होगा और उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए लाभदायक रहेगा| यदि मेरा यह लेख किसी भी रूप में आपकी सहायता कर पाता है, तो मेरे लिए यह बहुत ख़ुशी का विषय होगा| दोस्तों, आजकल मैं अपनी नयी web site के codes लिखने में व्यस्त हूँ, जिस कारण से मैं अपने blogs पर नियमित रूप से काम नहीं कर पा रहा हूँ| साथ ही, मैं अपने blogger account से Information Technology और Computer Programming से सम्बन्धित सभी लेखों को backup कराने में लगा हुआ हूँ| जो लोग web development के क्षेत्र से जुड़े हुये हैं, वो लोग मेरी यह बात समझ पायेंगे|
निकट भविष्य में मैं आपके सामने एक नयी web site लेकर प्रस्तुत हूँगा| जिसपर आपको Information Technology और Computer Programming से सम्बन्धित सभी प्रकार के लेख मिलेंगे और इस Blog पर आपको इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, Book Review और अन्य विषयों से सम्बन्धित लेख मिलेंगे|
My book Pracheen Vishva Ki Pramukh Nadi Ghati Sabhaytayein/प्राचीन विश्व की प्रमुख नदी घाटी सभ्यताएं (Hindi Edition) Kindle Edition
Previous: How To Rename The User Profile Folder In Windows 10
Previous: Lost Administraror Rights To The One And Only Account In Windows 10
Information Technology Page
0 Comments