नमस्ते दोस्तों! मैं Core Java के Tutorials में आप सभी पाठकों का स्वागत करता हूँ| दोस्तों, अब तक हमने Core Java के basics के विषय में जाना और अब हम आगे आने वाले कुछ समय तक Core Java के कुछ basic programs को बनाने की practice करेंगे| अगर आपमें से किसी को भी अभी तक पूर्ण किये गए Core Java के किसी भी topic में कोई परेशानी है या कोई topic समझ में नहीं आया हो, तो आपके लिए अभी तक पूर्ण किये गए सभी topics के links नीचे दिए गए हैं, आप इन links पर क्लिक करके अपने doubts clear कर सकते हैं:


Introduction To Core Java

Compilers Vs Interpreters

Installing Java 8 on Windows or Linux Ubuntu (Part 1)

Installing IDE and Text editors on Windows and Linux Ubuntu (Part 2)

First Java Application (Part 1)

First Java Application (Part 2)

Java Tokens and Data Types

Java Variables

Java Operators

Algorithm

Java Comments


आप में से जो लोग भी Core Java सीख रहे हैं, मैं यहाँ पर उन सभी लोगों से एक महत्वपूर्ण बात कहना चाहता हूँ| दोस्तों, जब भी आप Core Java programming language के किसी भी topic से related कोई भी program बना रहे हों, तो कृपया उस topic से related एक-दो Examples के Solutions देखने के बाद बाकी के Questions को खुद से Solve करने की कोशिश करें, जिससे Core Java programming language पर आपकी command अच्छी हो सके|
जिस प्रकार से हम Math की कोई भी Exercise Solve करने से पहले उससे related कुछ Examples देखते हैं और उसके बाद खुद से पूरी Exercise Solve करने की कोशिश करते हैं, बस वैसे ही आप Core Java के Programs Solve करने की कोशिश करें| अगर आपको किसी भी Program को Solve करने में कोई दिक्कत आती है, तो उसके Solutions आप मेरे Tutorials के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं|
तो, अभी के लिए बस इतना ही| जल्द ही Core Java के Programs की श्रँखला के साथ आप सभी से मिलते हैं| Core Java के Tutorials और अन्य विषयों से सम्बन्धित विभिन्न लेखों की notifications पाने के लिए मेरी website को अपनी Email id के द्वारा Subscribe करें| तब तक के लिए खुश रहिये, और पढ़ते रहिये|

आपका
अँकुर सक्सेना